CG BREAKING : सामूहिक आत्महत्या से हड़कंप, अलग-अलग कमरों में लाश, सुसाइड नोट नहीं

CG BREAKING : Stirred by mass suicide, dead bodies in different rooms, no suicide note
रायपुर। राजधानी के सिवनी गांव में एक ही घर में दो लोगों के शव फांसी के फंदे में झूलते हुए मिले हैं। मृतक पति-पत्नी बताए हैं। पत्नी मीनाक्षी की लाश किचन में और पति नंदू नवरंग की बेडरूम में फांसी के फंदे में झूलती हुई लाश मिली है। मुजगहन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।