Trending Nowशहर एवं राज्य

आईजी ने 2 पुलिस अफसरों को थमाया नोटिस, मारपीट केस में लापरवाही बरतने का आरोप

CG BREAKING NEWS, show cause notice to 4 officers, know what is the matter

अंबिकापुर। कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानेदार को कारण बताओ नोटिस जारी हो गया है। कोरिया ज़िले के बैकुंठपुर और बलरामपुर ज़िले के कुसमी थानेदार को नोटिस जारी आईजी अजय यादव ने नोटिस जारी किया है। बैकुंठपुर थाने के मर्ग क्रमांक 53/2021 में छ माह बाद भी मृतिका का एफएसएल रिपोर्ट नहीं ली गई थी। जबकि कुसमी थाने के अपराध क्रमांक 82/2021 में मारपीट के प्रकरण में तीन माह बाद भी बेड हेड टिकट नही ली गई थी। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट नहीं लिए जाने से चालानी कार्यवाही नहीं हो रही थी। रेंज आईजी अजय यादव ने कारण बताओ नोटिस में पूछा है “प्रकरण/मर्ग में बरती गई लापरवाही के लिए क्यों न आपकी तथा विवेचक की आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का दंड दिया जाए तीन दिवस के भीतर अपना तथा विवेचक का स्पष्टीकरण इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं”

Share This: