chhattisagrhTrending Now

इस नवरात्री डोंगरगढ़ जानें का बना रहे प्लान, तो ट्रैफिक से बचने के लिए देखें पुलिस द्वारा जारी किया गया नया रुट चार्ट

दुर्ग। देश भर में 3 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि का त्यौहार प्रारंभ होने जा रहा है। इसको लेकर शासन- प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने लिए श्रद्धालु जाते हैं और सड़कों पर काफी भीड़ होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए दुर्ग पुलिस ने पदयात्रियों और वाहन चालकों से खास अपील की करते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

दुर्ग पुलिस करेगी 24 घंटे पेट्रोलिंग

दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों और वाहन चालको के सुरक्षित आवागमन के लिए दिये निर्देश पर कुम्हारी से अंजोरा बाईपास तक सुरक्षित कोरिडोर बनाकर रूट निर्धारित किया गया है। जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से 4 पेट्रोलिंग वाहन तैनात किये गये है, जो लगातार 24 घंटे 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक पेट्रोलिंग करेगें। ये सभी लाउड स्पीकर के माध्यम से पदयात्रियों को बाएं चलने के निर्देश देते रहेगें और किसी प्रकार का अवरूद्ध उत्पन्न नहीं होने देगें। इसी प्रकार पदयात्रियो के सहायता के लिए अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र बनाये गये हैं।

पदयात्रियों के लिए बनाया गया रुट चार्ट

कुम्हारी टोल प्लाजा- सिरसा गेट चौक, डबरापारा तिराहा-खुर्सीपार तिराहा, पावर हाउस अण्डर ब्रिज-मुर्गा चौक-सेन्ट्रल एवेन्यु होते हुए सेक्टर-09 चौक-ठगडा बांध ओवर ब्रिज, जेल तिराह-गौरव पथ, गांधी पुतला – पटेल चौक, गंजपारा -पुलगांव चौक, शिवनाथ नदी ब्रिज-अंजोरा बाईपास, राजनांदगांव से होकर डोगरगढ़ जायेगें।

New route chart

पुलिस ने की पदयात्रियों से यह अपील

1. पदयात्री अपने बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रफ्लेक्टिव कपडे पहने डार्क कलर का कपडा ना पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।

2. सड़क के एकदम किनारे बांये ओर चले वाहन चलने वाले सडक पर ना चले ताकि दुर्घटना से बच सकें।

3. देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।

4. प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चले।

5. पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम ना करे अन्यथा एक गंभीर। दुर्घटना के शिकार हो सकते है।

6. पदयात्रा मार्ग पर बांये ओर वाहन चल रहे होगें अतः सचेत एवं चौकन्ना होकर पदयात्रा करें।

7. हाईवे में सर्विस लेन का प्रयोग करे।

8. बायपास मार्ग का प्रयोग न करें।

9. दर्शन के लिए वाहन से जाने वाले वाहन चालको से अपील

10. देर रात यात्रा करने के बचे।

11. अधूरे नींद (अनिंद्रता) में वाहन ना चलाये।

12. वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें।

13. शराब एवं किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाये।

14. सड़क पर वाहन पार्क ना करें।

15. कुम्हारी से डोगरगढ़ तक वाहनों का रूट निर्धारित किया गया है अतः निर्धारित डायवर्सन मार्ग का प्रयोग करें।

16. रात्रि के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।

17. पदयात्री थके होने के कारण कई बार असुरक्षित हो जाते है अतः आप सतर्कतापूर्वक वाहन चलाये और दुर्घटना से बचें।

18. माल वाहन में सवारी न बैठाये।

 

birthday
Share This: