‘मैं मुख्यमंत्री बनी तो कांग्रेस को 20 साल नहीं मिला बहुमत’, अमित शाह के सामने बोलीं राजे

Date:

जोधपुर: राजस्थान में अगले साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कुछ महीनों में चुनावी बिसात बिछ जाएगी. वहीं इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि, अमित शाह ने जोधपुर में राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार रखा और कोई तस्वीर साफ नहीं की.

वहीं पार्टी के राज्य नेतृत्व की ओर से काफी बार कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं शनिवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे की जमकर तारीफ की. इसके अलावा जोधपुर में अमित शाह के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे इशारों-इशारों में अपने मन की बात कहने से भी नहीं चूकी. राजे ने शाह के सामने चुनावी बिगुल बजाते हुए अपनी मजबूती का आभास करवाया.

राजे ने आलाकमान को भेजा संदेश !
वसुंधरा राजे ने जोधपुर में कहा कि 2003 में पहली बार मुझे राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री बनाकर भेजा जिसके बाद से 20 सालों तक राजस्थान में कांग्रेस कभी पूर्ण बहुमत नहीं ला पाई है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि वसुंधरा ने अमित शाह के सामने आलाकमान को संदेश भेज दिया है कि पार्टी नेतृत्व को सीएम चेहरे पर जल्द ही अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.

मालूम हो कि राजस्थान बीजेपी में पिछले काफी समय से सीएम फेस को लेकर खींचतान चल रही है. वहीं वसुंधरा राजे के बयान से माना जा रहा है कि उन्होंने कहा है कि 2023 की लड़ाई में उन्हें किसी भी तरह से कमजोर नहीं समझा जाए. इसके अलावा राजे ने कहा कि हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे जिसके लिए हमें एकजुट होकर मजबूत रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा.

सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार
वहीं अमित शाह ने संबोधन के दौरान कहा कि 2023 में पीएम मोदी के चेहरे पर जनता के बीच बीजेपी जाएगी. बता दें कि बीते कई चुनावों में बीजेपी ने सीएम चेहरा घोषित किए बिना चुनाव लड़ने की रणनीति अपनाई है जिसमें पार्टी को सफलता भी मिली है. माना जा रहा है कि राजस्थान में भी बीजेपी यही प्रयोग करने जा रही है. इधर राजस्थान की सियासत में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया गुट के बीच भी खींचतान नजर आने लगी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत लामबंद होते दिखाई दे रहे हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related