Trending Nowशहर एवं राज्य

ICC T20 RANKINGS : हार्दिक पंड्या की रैंकिंग में ऐतिहासिक उछाल, पाक के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन

Historic jump in the ranking of Hardik Pandya, stormy performance against Pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर भारत को रोमांचक जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को हालिया रिलीज ICC T20 रैंकिंग में ऑलराउंडरो की सूची में जबरदस्त फायदा हुआ है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ यादगार प्रदर्शन करने के बाद अबतक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए श्रेष्ठ ऑलराउंडरों की सूची में 5 वां स्थान हासिल किया है. हार्दिक पंड्या ने 167 प्वाइंट के साथ 5 वां स्थान हासिल किया है. 257 अंको के साथ अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ऑलराउंडरो की सूची में पहले स्थान पर हैं.

पाक के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन –

हार्दिक पंड्या ने एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 25 रन देते हुए 3 विकेट लिए और उसके बाद मात्र 17 गेंदों में 33 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए छक्के के साथ भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.

2022 रहा है शानदार –

हार्दिक पंड्या के लिए साल 2022 स्वर्णिम रहा है. चोट के बाद उनकी वापसी शानदार रही है. पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में अपनी टीम गुजरात टायटंस को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया और उसके बाद भारतीय टीम में जबरदस्त वापसी की. टीम इंडिया में वापसी के बाद से ही हार्दिक ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. अपनी कप्तानी में उन्होंने आयरलैंड में टीम इंडिया को 2-0 से जीत भी दिलाई. अब पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन ने उन्हें दुनिया का 5 वां सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बना दिया है.

Share This: