Trending Nowदेश दुनिया

मां ने द‍िखाई जबरदस्त दिलेरी, बच्ची को बचाने के लिए भिड़ गई तेंदुए से

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है. अपनी पांच साल की बेटी को बचाने के लिए एक मां खूंखार तेंदुए से भिड़ गई. तेंदुए के जबड़े में दबी मासूम बेटी को बचाने के लिए इस बहादुर मां ने डंडे से मुकाबला किया. मां की ममता के आगे खूंखार तेंदुआ भी हार मान गया और बच्ची को छोड़कर भाग गया. चंद्रपुर शहर से सटे जुनोना गांव के पास मां अर्चना मेश्राम अपनी 5 साल की बेटी प्राजक्ता के साथ गांव के पास बने नाले के करीब जंगली सब्जियां तोड़ने गई थी. सब्जियां तोड़ने के दौरान बेटी प्राजक्ता अपनी मां से थोड़ी दूरी पर खड़ी थी, तभी पहले से ही घात लगाकर बैठै तेंदुए ने अचानक बच्ची पर हमला कर दिया.

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: