
IAS ELECTION DUTY: For the first time, 3 IAS of secretary level got election duty.
रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले तीन चरणों में होने वाली वोटिंग के लिए आईएएस आब्जर्बरों का नाम तय कर दिया है। इन तीन चरणों के लिए छत्तीसगढ़ से 13 आईएएस अफसरों को चुना गया है।
इन 13 अफसरों को देश के विभिन्न संसदीय इलाकों में तैनाती की गई है। बाकी चरणों के लिए अभी नामों का ऐलान नहीं किया गया है। अगले चरणों के लिए छत्तीसगढ़ के कुछ और आईएएस अफसरों के नाम जुड़ सकते हैं।
पहली बार निर्वाचन आयोग ने सचिवों की भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी है। इनमें अविनाश चंपावत, मुकेश बंसल और टोपेश्वर वर्मा शामिल हैं। मुकेश बंसल के पास हालांकि, वित्त और जीएडी है। इस चलते हो सकता है कि उनका नाम चेंज हो जाए। क्योंकि, चुनाव के समय जीएडी की भूमिका अहम होती है। कोई भी पोस्टिंग या कार्रवाई जीएडी के जरिये चुनाव आयोग कराता है। फिर फाइनेंस भी महत्वपूर्ण है। अभी तक किसी वित्त या जीएडी सचिव की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगी है।
इन तीन सचिवों के अलावा प्रियंका शुक्ला, सारांश मित्तर, दीपक सोनी, कुलदीप शर्मा, राजेंद्र कटारा, सर्वेश भूरे, तारण सिनहा, एनएन एक्का, केडी कुंजाम और इफ्फत आरा का नाम शामिल है।