Trending Nowशहर एवं राज्य

आईएएस धनंजय देवांगन का VRS मंजूर, RERA में बनाए जा सकते हैं मेंमबर

रायपुर। राज्य सरकार ने आईएएस धनंजय देवांगन का VRS मंजूर कर लिया है। पिछले दिनों सेवानिवृत्ति पूर्व रिटायरमेंट के लिए धनंजय देवांगन ने राज्य सरकार पर पास आवेदन किया था, जिसे अब राज्य सरकार ने स्वीकृत कर लिया है। बता दें कि धनंजय देवांगन फरवरी 2023 में सेवानिवृत्त हो रहे थे। चर्चा है कि 2004 बैच के प्रमोटी IAS धनंजय देवांगन RERA के मेंबर अप्वॉइंट किए जा सकते हैं।

इसी महीने 8 दिसंबर को धनंजय देवांगन ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए अपना आवेदन चीफ सेकरेटरी को भेजा था।

Share This: