Trending Nowशहर एवं राज्य

IAS Conclave : मुख्यमंत्री बघेल ने आईएएस अधिकारियों को दिया मंत्र, कहा- गांव में दीजिए सारी सुविधाएं, जिससे ग्रामीण न करें पलायन…

रायपुर। प्रत्येक गांव अपने आप में गणराज्य है, गांवों में अब भी गण का विधान चलता है. उन्हें विश्वास में लेकर काम कीजिए, लोग आपका साथ देंगे. आप गांव में सारी सुविधाएं दीजिये ताकि पलायन ना हो, फिर ग्रामीण गांव से शहर की ओर सिर्फ घूमने आएंगे. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस एसोसिएशन के कॉन्क्लेव में शामिल आईएएस अधिकारियों से कही.

मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव उत्पादन का केंद्र बनें और शहर विक्रय का केंद्र बनें, उतना ही उत्पादन करें जितना बिक सके. उन्होंने कहा कि पुरखों की पद्धति को आगे बढ़ाने की जरूरत है. लोगों को विश्वास में लेकर कोई भी कार्य कराया जा सकता है. छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था बड़ा व्यापारिक केंद्र रही है. योजनाएं सही ढंग से लागू होनी चाहिए. तरीघाट से पता चला कि हमारी सभ्यता 2000 साल पुरानी है.

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि हमारे बारे में अच्छे से जानते हैं. आईएएस को निर्वाचित जनप्रतिनिधि को हमेशा सही सलाह देनी चाहिए. बोलइया के जिल्लो बेचा जाथे, अउ नई बोलइया के चना घलो नई बेचाये. जिन्हें व्यवसाय की कला आती है उनका तुच्छ सा सामान भी बिक जाता है और जो इस कला से अनभिज्ञ हैं वे अपना कीमती सामान भी नहीं बेच पाते हैं.बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन IAS डॉ. प्रियंका शुक्ला ने छत्तीसगढ़ी में किया.

Share This: