TEACHER RAPE MURDER : Teacher rape and murder: Odia teacher raped and murdered in Hyderabad
हैदराबाद, 17 अक्टूबर 2025। हैदराबाद के पेटबशीराबाद इलाके के कोमपल्ली में एक ओडिया शिक्षिका के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है। पीड़िता मूल रूप से भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके की रहने वाली थी और अपने पति व चार साल के बेटे के साथ पिछले छह महीने से एक निजी निर्माण कंपनी के क्वार्टर में रह रही थी।
पुलिस के अनुसार, घटना के समय उसका पति और बेटा पासपोर्ट संबंधी काम के लिए ओडिशा गए हुए थे। आरोपी कथित तौर पर खाली घर में छिप गया और शिक्षिका के कमरे में प्रवेश करने पर उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर भाग गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है।
भरतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।