HYDERABAD GULZAR FIRE : गुलजार हाउस में भीषण आग, 17 की मौत, बच्चों और महिलाओं समेत कई घायल, PM मोदी ने जताया शोक

HYDERABAD GULZAR FIRE : Massive fire in Gulzar House, 17 dead, many injured including children and women, PM Modi expressed condolences
हैदराबाद। HYDERABAD GULZAR FIRE हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार के पास गुलज़ार हाउस क्षेत्र में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। तेलंगाना सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, और अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
पहचान हुई मृतकों की
पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मृतकों में शामिल हैं :
अभिषेक मोदी (30)
राजेंद्र कुमार (67)
मुन्नीभाई (72)
सुमित्रा (65)
इराज (2 वर्ष)
आरुषि जैन (17)
हर्षाली गुप्ता (7 वर्ष)
शीतज जैन (37)
पीड़ितों में 2 बच्चे और एक नाबालिग भी शामिल हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
HYDERABAD GULZAR FIRE पुलिस और राहत दलों ने अब तक 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। स्थानीय विधायक, मंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
पीएम मोदी और सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि “हैदराबाद में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं।” उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
HYDERABAD GULZAR FIRE तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी घटना पर मंत्री पोन्नम प्रभाकर से रिपोर्ट ली और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजी नागिरेड्डी को घटनास्थल पर रहकर रेस्क्यू कार्यों की निगरानी करने का आदेश दिया।
मौके पर पहुंचे कई वरिष्ठ नेता
घटनास्थल पर पहुंचे नेताओं में शामिल हैं :
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी
राज्य मंत्री पोन्नम प्रभाकर
एआईएमआईएम नेता मुमताज अहमद खान
स्थानीय विधायक
सभी ने राहत कार्यों का निरीक्षण किया और पीड़ितों के लिए सहायता सुनिश्चित करने के लिए समन्वय किया।