सैकड़ों किसानों ने किया धरना प्रदर्शन, आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की मांग

- राईस मिलर द्वारा पैसा नहीं देने पर एसडीएम बागबाहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, किसान मोर्चा ने की
बागबाहरा। आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज 12 सितम्बर को बागबाहरा के ब्लाक आफिस के सामने दोपहर 12 बजे सके शाम 4 बजे तक धरना सत्याग्रह किया गया। जिसमें ग्राम कन्हारपुरी बागबाहरा निवासी भूमि पुत्र किसान कांतिलाल साहू ने शोषण बनियाफर्म इंडस्टीज बजरंग राईस मिलर सुमित अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल,जिलाधीश महासमुन्द,पुलिस थाना खल्लारी, मंडी सचिव महासमुन्द से 3 साल तक अपनी धान की कीमत मांगते मांगते थककर आत्महत्या कर लिए पर धान का भुगतान नहीं हुआ।
इन सब पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने,50 लाख रुपये उनके परिवार को मुआवजा दिलाने,कोडार बांध का पानी उद्योगों को नही देने सहित 6 सूत्रीय मांग को लेकर बागबाहरा ब्लाक आफिस के सामने एक दिवसीय धरना सत्याग्रह किया गया। जिसमें सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं।
जिसका नेतृत्व राज्य आंदोलन कारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल दुबे,प्रदेश नेता जागेश्वर प्रसाद, छन्नू साहू,डॉ पंचराम सोनी,वेगेंद्र सोनवेर, रघुनन्दन साहू,गोवर्धन वर्मा,विमल ताम्रकार,अशोक कश्यप,नंदकिशोर यादव,बृजबिहारी साहू,चयन कौशिक,राकेश साहू,नंदलाल साहू,चैनुराम साहू,डागालाल साहू,तारेंद्र यादव,उदयराम चंद्राकर, श्रीमती डिगेश्वरी चंद्राकर, ललीता सिन्हा, मीरा ध्रुव आदि ने किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बागबाहरा के दोनो तहसीलदार के साथ कांतिलाल साहू को श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।