Trending Nowशहर एवं राज्य

SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE : शाहरुख खान को रायपुर कोर्ट का नोटिस, इस तारीख को हाजिर होने कहा …

SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE : Raipur court issues notice to Shahrukh Khan, asks him to appear on this date…

रायपुर, 22 मार्च। SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रायपुर सेशन कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापन से जुड़े मामले में शाहरुख खान समेत कई कंपनियों को नोटिस जारी किया है।

क्या है मामला?

SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE याचिकाकर्ता फैजान खान ने 11 मार्च को अधिवक्ता विराट वर्मा के माध्यम से कोर्ट में आवेदन दायर किया था। इसमें आरोप लगाया गया कि शाहरुख खान भ्रामक विज्ञापन कर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। इस आधार पर कोर्ट ने शाहरुख खान सहित पांच अन्य लोगों को नोटिस जारी कर 29 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।

सुनवाई में क्या होगा?

SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE 29 मार्च को सुनवाई के दौरान शाहरुख खान के कोर्ट में उपस्थित होने की संभावना कम है। माना जा रहा है कि उनकी जगह उनके वकील अदालत में पेश होकर पक्ष रख सकते हैं।

याचिकाकर्ता खुद विवादों में रहा है

SHAHRUKH KHAN COURT NOTICE गौरतलब है कि याचिका दायर करने वाले फैजान खान को मुंबई पुलिस पहले ही शाहरुख खान को फोन पर धमकी देने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

 

 

 

 

 

 

 

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: