SAKTI DALIT YOUTH PUBLIC ASSAULT : दलित युवक से बर्बरता ! गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो नग्न कर चौराहे पर पीटा

SAKTI DALIT YOUTH PUBLIC ASSAULT : दलित युवक से बर्बरता ! गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो नग्न कर चौराहे पर पीटा
सक्ती। SAKTI DALIT YOUTH PUBLIC ASSAULT छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े रबेली में एक दलित युवक को केवल इस बात पर बेरहमी से पीटा गया कि वह रात में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था। ग्रामीणों ने न सिर्फ युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि अगली सुबह उसे नग्न कर गांव के चौराहे पर लाकर दोबारा मारा।
SAKTI DALIT YOUTH PUBLIC ASSAULT घटना 9 अप्रैल की रात की है। जानकारी के अनुसार, देवगांव निवासी पीड़ित युवक गांव की एक नाबालिग लड़की से मिलने गया था। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवक को पूरी रात बंधक बनाकर पीटा गया। फिर सुबह उसे चौराहे पर नग्न कर लाया गया और सबके सामने पीटा गया। युवक पानी के लिए तरसता रहा, लेकिन किसी ने उसे पानी तक नहीं दिया।
पीड़ित के सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
SAKTI DALIT YOUTH PUBLIC ASSAULT इस पूरी घटना के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोगों ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी पीछे कर दिया गया। सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है और पीड़ित का बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना ना सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर करती है।