MINDQUEST 2025 : रायपुर में MINDQUEST 2025 का आयोजन, 51 टीमों ने लिया हिस्सा

MINDQUEST 2025 : MINDQUEST 2025 organized in Raipur, 51 teams participated
रायपुर, 22 मार्च 2025। MINDQUEST 2025 शासकीय जे. योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर में “MINDQUEST 2025” अंतरमहाविद्यालयीन प्रश्न मंच (क्विज़) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 51 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रायपुर समेत विभिन्न जिलों के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
MINDQUEST 2025 कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना, दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि इंडस टेक्निकल एंड फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, विभिन्न संकायों के प्राध्यापकगण एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
MINDQUEST 2025 तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता
➡ पहला चरण (Elimination Round): 51 टीमों के बीच सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पर आधारित 20 प्रश्नों की लिखित परीक्षा हुई, जिसमें 20 टीमों का चयन हुआ।
➡ दूसरा चरण: चुनी गई टीमों के बीच 4 राउंड की कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, जिसमें 6 टीमों ने फाइनल राउंड में जगह बनाई।
➡ फाइनल राउंड: तीव्र बुद्धिमत्ता और त्वरित उत्तर देने की क्षमता के आधार पर विजेता घोषित किए गए।
MINDQUEST 2025 विजेताओं को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में पहला स्थान शासकीय नवीन महाविद्यालय, रायपुर की टीम ने हासिल किया, जबकि दूसरा स्थान शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर और तीसरा स्थान पं. रविशंकर विश्वविद्यालय की टीम को मिला। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. तपन चंद्र मृधा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञानवर्धन और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिल कुमार रामटेके द्वारा किया गया।