MEHUL CHOKSI : मेहुल चोकसी पर शिकंजा, CBI ने मांगा गैर-जमानती वारंट

Date:

MEHUL CHOKSI : Crackdown on Mehul Choksi, CBI seeks non-bailable warrant

मुंबई, 18 अप्रैल। MEHUL CHOKSI पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अब एक और मामला तेजी से कसता जा रहा है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मुंबई की विशेष अदालत में केनरा बैंक से जुड़ी धोखाधड़ी के एक मामले में चोकसी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी करने की मांग की है।

MEHUL CHOKSI बेल्जियम में 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया मेहुल चोकसी अब भारतीय एजेंसियों के रडार पर और भी गहराई से आ गया है। CBI का आरोप है कि मेहुल चोकसी और अन्य सहयोगियों ने केनरा बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम से करीब 55.27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। इसी को लेकर एजेंसी ने अदालत से NBW की मांग की।

MEHUL CHOKSI हालांकि, विशेष सीबीआई न्यायाधीश वी. पी. देसाई ने यह मामला मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया है, यह कहते हुए कि इस पर सुनवाई का अधिकार उनकी अदालत को नहीं है।

MEHUL CHOKSI गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पहले से ही 13,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में वांछित है। बेल्जियम में उसकी गिरफ्तारी भारत द्वारा दिए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद हुई, जिससे उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया को लेकर उम्मीदें फिर से जागी हैं।

जांच की स्थिति –

CBI कर रही है केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच

आरोप: बैंक कंसोर्टियम से 55.27 करोड़ की ठगी

अदालत में पेश की गई गैर-जमानती वारंट की मांग

MEHUL CHOKSI मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट को भेजा गया

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मुरादाबाद: मदरसा में 13 वर्षीय छात्रा से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग, एडमिशन प्रभारी गिरफ्तार

मुरादाबाद, पाकबड़ा। लोधीपुर राजपूत क्षेत्र के मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात...

CG NEWS: सिम्स हॉस्पिटल में पकड़ा गया  दलाल,  मरीजों को निजी अस्पताल भेजने की कर रहा था कोशिश

CG NEWS: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों...