CG REGISTRATION OFFICE OPEN ON HOLIDAY : छुट्टियों में भी खुले रहेंगे पंजीयन दफ्तर, सभी कलेक्टरों को निर्देश

Date:

CG REGISTRATION OFFICE OPEN ON HOLIDAY : Registration offices will remain open even on holidays, instructions to all collectors

रायपुर, 24 मार्च। CG REGISTRATION OFFICE OPEN ON HOLIDAY प्रदेश में छुट्टियों के दौरान भी पंजीयन दफ्तर खुले रहेंगे। इस संबंध में महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।

CG REGISTRATION OFFICE OPEN ON HOLIDAY मंगलवार को माता कर्मा जयंती के अवसर पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन पंजीयन दफ्तर सामान्य रूप से कार्यरत रहेंगे। इसके अलावा वित्तीय वर्ष समाप्त होने में केवल सात दिन शेष हैं, जिससे शनिवार और रविवार को भी जमीनों की रजिस्ट्री के मामलों में बढ़ोतरी की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंजीयन कार्यालयों को खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।

CG REGISTRATION OFFICE OPEN ON HOLIDAY अधिकारियों के मुताबिक, अप्रैल से पहले संपत्ति खरीद-बिक्री के मामलों में तेजी आने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इससे नागरिकों को रजिस्ट्री कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो और प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related