Trending Nowशहर एवं राज्य

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS : गरियाबंद में मौत का साया! 20 दिन में 11 आत्महत्या के प्रयास, प्रशासन अलर्ट

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS : Shadow of death in Gariaband! 11 suicide attempts in 20 days, administration on alert

गरियाबंद, 25 मार्च। CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS छत्तीसगढ़ के इंदागांव में आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। बीते 20 दिनों में 11 से अधिक लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की, जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि अन्य को बचा लिया गया। हालात इतने भयावह हो गए हैं कि गांव में हर दिन कोई न कोई आत्महत्या का प्रयास कर रहा है।

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS आत्महत्याओं के पीछे क्या हैं कारण?

गांव में आत्महत्याओं के पीछे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच अलग-अलग मत हैं।

– प्रशासन का दावा : स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञों की टीम के अनुसार, नशे की लत एक प्रमुख कारण हो सकता है। इसलिए प्रशासन नशा विरोधी अभियान भी चला रहा है।

– ग्रामीणों का आरोप : गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, बेरोजगारी, खेती की जमीन का पट्टा न मिलना, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाओं की कमी को ग्रामीण आत्महत्या के पीछे की बड़ी वजह बता रहे हैं।

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS देवी-देवताओं की शरण में ग्रामीण, प्रशासन ने की काउंसलिंग

आत्महत्याओं का सिलसिला न थमने पर ग्रामीण अब देवी-देवताओं से प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने गांव में मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाकर काउंसलिंग शुरू की है।

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS अब क्या कर रही है सरकार?

– स्वास्थ्य विभाग और मनोरोग विशेषज्ञों की टीम गांव में रहकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी मदद दे रही है।
– नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
– स्थानीय प्रशासन जल्द ही बुनियादी सुविधाओं पर रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगा।

CG GARIYABAND SUICIDE CRISIS गौरतलब है कि लगातार आत्महत्याओं का यह मामला प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गया है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार और प्रशासन इस संकट से गांव को कैसे उबारते हैं।

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: