Trending Nowशहर एवं राज्य

CG WEATHER ALERT : छत्तीसगढ़ में एक ओर तेज गर्मी, तो दूसरी ओर बारिश की बौछारें! मौसम विभाग ने अगले 3 दिन का अलर्ट किया जारी

CG WEATHER ALERT : In Chhattisgarh, there is intense heat on one hand and rain showers on the other! The Meteorological Department has issued an alert for the next 3 days

रायपुर। CG WEATHER ALERT छत्तीसगढ़ में इस वक्त मौसम का मिजाज कुछ अलग ही नजर आ रहा है। एक तरफ जहां राज्य के कई हिस्सों में तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है।

CG WEATHER ALERT राजधानी रायपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है।

दूसरी ओर रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदा बाजार और बेमेतरा जिलों में तेज हवाएं चलीं। अंबिकापुर और जगदलपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

20 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को रायपुर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम के समय हल्के बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

अगले तीन दिनों तक राज्य के कुछ स्थानों पर गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है।

कहां-कहां हुई बारिश?

CG WEATHER ALERT शनिवार को बस्तर के जगदलपुर और दरभा में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई। वहीं बेमेतरा के दाढी, नारायणपुर के छोटेडोंगर और बालोद के गुरुर में 1 सेमी बारिश हुई। हालांकि, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहा।

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: