CBI RAID CHHATTISGARH : महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI की दबिश, कांग्रेस ने पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ की उठाई मांग

CBI RAID CHHATTISGARH : CBI raids in Mahadev Satta App case, Congress demands interrogation of Pt. Pradeep Mishra
रायपुर, 26 मार्च 2025। CBI RAID CHHATTISGARH महादेव सट्टा ऐप मामले में आज CBI ने छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस बीच कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान देते हुए कहा कि इस मामले में कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए।
CBI RAID CHHATTISGARH शुक्ला ने आरोप लगाया कि महादेव सट्टा ऐप के मुख्य आरोपी को पं. प्रदीप मिश्रा ने हाल ही में दुबई में कथा सुनाई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब इस मामले की जांच हो रही है और आरोपी से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हो रही है, तो पं. प्रदीप मिश्रा से भी पूछताछ होनी चाहिए क्योंकि वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ में ही मौजूद हैं।
CBI RAID CHHATTISGARH गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर लगातार प्रवर्तन निदेशालय (ED) और CBI जांच कर रही है। इस मामले में कई राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी शिकंजा कस चुका है। अब देखना होगा कि CBI इस मांग को लेकर क्या रुख अपनाती है।