KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR : FBI डायरेक्टर रहते हटाए गए ATF चीफ काश पटेल, इन्हे मिली नई कमान …

KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR : ATF Chief Kash Patel removed from his position as FBI Director, he got new command…
वॉशिंगटन। KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR अमेरिका के न्याय विभाग ने एक चौंकाने वाला प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एफबीआई निदेशक काश पटेल को एटीएफ (Alcohol, Tobacco, Firearms and Explosives) ब्यूरो के कार्यवाहक निदेशक पद से हटा दिया है। इस पद की जिम्मेदारी अब अमेरिकी सेना सचिव डैनियल ड्रिस्कॉल को सौंप दी गई है। खास बात यह है कि इस बदलाव को लेकर न्याय विभाग ने कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है।
काश पटेल ने 24 फरवरी 2025 को एटीएफ प्रमुख की शपथ ली थी, वो भी एफबीआई निदेशक का पद संभालने के महज तीन दिन बाद। इस तरह वे न्याय विभाग के दो प्रमुख पदों पर एक साथ काम कर रहे थे – जो अपने आप में असाधारण स्थिति थी।
KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR कौन हैं काश पटेल?
काश पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है।
उनके पूर्वज भारत के गुजरात से ताल्लुक रखते हैं, हालांकि उनका जन्म अमेरिका में हुआ।
उन्होंने कानून की पढ़ाई कर वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया।
वे हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के स्टाफ के रूप में काम कर चुके हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, और उनके पहले कार्यकाल में रक्षा विभाग में चीफ ऑफ स्टाफ जैसी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR विवादों में भी रहे हैं काश पटेल
काश पटेल पर यह आरोप भी लगे हैं कि उन्होंने ट्रंप प्रशासन के राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अपने पद का गलत इस्तेमाल किया। इसी कारण वे कई बार विवादों में घिर चुके हैं।
KASH PATEL REMOVED ATF DIRECTOR अब जबकि एटीएफ की कमान सेना सचिव डैनियल ड्रिस्कॉल को सौंप दी गई है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पटेल एफबीआई में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से जारी रख पाते हैं या नहीं।