Trending Nowशहर एवं राज्य

IPS BHAVANA GUPTA WINS GOLD : छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस टीम ने रचा इतिहास, आईपीएस भावना गुप्ता को टेबल टेनिस में गोल्ड

IPS BHAVANA GUPTA WINS GOLD : Chhattisgarh’s women police team created history, IPS Bhavna Gupta won gold in table tennis

रायपुर, 14 अप्रैल 2025। IPS BHAVANA GUPTA WINS GOLD केरल के कोचीन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन एंड टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2024 में छत्तीसगढ़ की महिला पुलिस टीम ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पहली बार टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। साथ ही, छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान रच दिया।

महिला टीम का ऐतिहासिक प्रदर्शन

11 से 14 अप्रैल तक चले इस टूर्नामेंट में देशभर के 16 से अधिक राज्यों की पुलिस टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ की महिला टीम की अगुवाई आईपीएस भावना गुप्ता (बैच 2014) और प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने की। आकर्षि स्वयं एक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। इनकी अगुवाई में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने Women’s Open Team Event में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

भावना और आकर्षि की जोड़ी फाइनल में

IPS BHAVANA GUPTA WINS GOLD इस टीम इवेंट में कांस्टेबल से लेकर नेशनल रैंकिंग प्लेयर्स तक शामिल थे, और छत्तीसगढ़ की टीम ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। भावना और आकर्षि की जोड़ी ने Women’s Doubles (GOs) के फाइनल में भी जगह बनाई है। दोनों खिलाड़ियों ने Singles और Mixed Doubles में भी अगले राउंड्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

भावना गुप्ता को टेबल टेनिस में गोल्ड

वर्तमान में एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के पद पर तैनात आईपीएस भावना गुप्ता ने टेबल टेनिस सिंगल्स के फाइनल में मिजोरम पुलिस की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह व्यक्तिगत प्रदर्शन छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरव का विषय है।

अन्य अधिकारी भी मैदान में

IPS BHAVANA GUPTA WINS GOLD इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अन्य अधिकारी भी भाग ले रहे हैं, जिनमें आईपीएस सूरज सिंह (बैच 2015) प्रमुख हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: