CONGRESS REMVED ALOK SHARMA : कांग्रेस ने पंजाब प्रभारी आलोक शर्मा को पद से हटाया

CONGRESS REMVED ALOK SHARMA : Congress removed Punjab in-charge Alok Sharma from the post
नई दिल्ली, 10 अप्रैल 2025। CONGRESS REMVED ALOK SHARMA कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर एक अहम बदलाव करते हुए आलोक शर्मा को पंजाब के प्रभारी महासचिव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव पद की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया है। यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर लिया गया।
CONGRESS REMVED ALOK SHARMA पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि आलोक शर्मा को इन दोनों पदों से तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। हालांकि, इस बदलाव के पीछे के कारणों को लेकर कांग्रेस नेतृत्व की ओर से कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की गई है।