CHHATTISGARH WEATHER : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, कोंडागांव में ओलावृष्टि, 7 जिलों में यलो अलर्ट जारी

Date:

CHHATTISGARH WEATHER : Weather changed in Chhattisgarh, hailstorm in Kondagaon, yellow alert issued in 7 districts

रायपुर, 14 अप्रैल 2025। CHHATTISGARH WEATHER छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। रविवार को बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में तेज आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित हो गया। तेज हवाओं ने कई घरों के छप्पर उड़ा दिए। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों – बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोरबा और मुंगेली – के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

19 जिलों में हल्की बारिश के आसार

CHHATTISGARH WEATHER मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ा है। 19 जिलों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है।

तापमान में गिरावट के बाद फिर चढ़ेगा पारा

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है। हालांकि इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है।

रायपुर और अंबिकापुर का हाल

CHHATTISGARH WEATHER राजधानी रायपुर में रविवार को मौसम धूप और बादलों के बीच झूलता रहा। अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री और न्यूनतम 25.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। वहीं सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री और न्यूनतम 21.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य के आसपास रहा।

छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी गर्मी

CHHATTISGARH WEATHER फिलहाल कुछ दिनों तक बारिश और तेज हवाओं से राहत की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी की तीव्रता बढ़ सकती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related