CHHATTISGARH WEATHER UPDATE : लू से झुलसेगा छत्तीसगढ़, लेकिन कुछ दिन बाद बरसेगी मेहरबानी, जानिए कब बदलेगा मौसम

CHHATTISGARH WEATHER UPDATE : Chhattisgarh will be scorched by the heat, but after a few days it will rain, know when the weather will change
रायपुर, 5 अप्रैल 2025। CHHATTISGARH WEATHER UPDATE छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने का दूसरा सप्ताह मौसम में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। मौसम विभाग की ताज़ा पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, 8 अप्रैल से बादल छाने की शुरुआत होगी, जबकि 9 और 10 अप्रैल को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे पहले राज्य में तीन दिन तक जबरदस्त गर्मी पड़ेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है।
गर्मी के चरम पर पहुंचेगा पारा –
CHHATTISGARH WEATHER UPDATE मौसम वैज्ञानिक गायत्री वीणा के मुताबिक, 6 से 8 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा और तेज़ धूप के कारण अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस अवधि में कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में लू जैसे हालात बनने की आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों को बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने और खूब पानी पीने की सलाह दी है।
9-10 अप्रैल को बारिश से मिलेगी राहत –
8 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत मिलेंगे, जब प्रदेश के आसमान में बादल घिरना शुरू होंगे। इसके बाद 9 और 10 अप्रैल को उत्तरी, मध्य और कुछ दक्षिणी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
किसानों के लिए अहम सलाह –
CHHATTISGARH WEATHER UPDATE मौसम विभाग ने किसानों को सुझाव दिया है कि वे मौसम में संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए खेती-बाड़ी से संबंधित योजनाएं बनाएं। खासतौर पर जहां रबी फसलें तैयार हैं या कटाई की प्रक्रिया जारी है, वहां बारिश से फसल को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में एहतियात बरतना जरूरी होगा।