Trending Nowशहर एवं राज्य

CHHATTISGARH POLICE TRANSFER LIST : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई पुलिसकर्मियों के तबादले

CHHATTISGARH POLICE TRANSFER LIST : Major reshuffle in police department, many policemen transferred

रायगढ़/सरगुजा, 02 अप्रैल। CHHATTISGARH POLICE TRANSFER LIST छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। रायगढ़ जिले में 32 पुलिसकर्मियों, जबकि सरगुजा जिले में 15 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं।

रायगढ़ में 32 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर –

CHHATTISGARH POLICE TRANSFER LIST रायगढ़ जिले में थाना प्रभारी (TI), उप निरीक्षक (SI), सहायक उप निरीक्षक (ASI) सहित कुल 32 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। प्रशासनिक सुधार और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह फेरबदल किया गया है।

सरगुजा में 15 पुलिसकर्मियों का तबादला –

CHHATTISGARH POLICE TRANSFER LIST सरगुजा जिले में अंबिकापुर क्षेत्र के 15 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। इनमें उप निरीक्षक (SI), सहायक उप निरीक्षक (ASI), प्रधान आरक्षक (Head Constable) सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।

देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट –

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: