LAWYERS BLACK COAT EXEMPTION : Lawyers are exempted from wearing black coat for 3 months, it is mandatory to wear only white shirt and band
रायपुर, 11 अप्रैल 2025। LAWYERS BLACK COAT EXEMPTION छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वकीलों को गर्मी के मौसम में बड़ी राहत दी है। अब अदालत में केस की सुनवाई के दौरान वकीलों को काला कोट पहनना अनिवार्य नहीं होगा। इस छूट का लाभ वकील 30 जून 2025 तक ले सकेंगे।
LAWYERS BLACK COAT EXEMPTION हाईकोर्ट की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, वकीलों को इस अवधि में सिर्फ सफेद शर्ट और एडवोकेट बैंड या टाई पहनना अनिवार्य होगा। यह आदेश 1 जुलाई 2025 से स्वतः समाप्त हो जाएगा और फिर से पुरानी पोशाक व्यवस्था लागू हो जाएगी।
LAWYERS BLACK COAT EXEMPTION छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में गर्मी का प्रकोप तेज है। काला कोट गर्मी में शरीर को अधिक गर्म करता है, जिससे वकीलों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत सभी हाईकोर्ट ने इस तरह के निर्णय लिए हैं।
आदेश की मुख्य बातें –
वकीलों को 30 जून 2025 तक काला कोट पहनने से छूट।
सफेद शर्ट, एडवोकेट बैंड या टाई पहनना अनिवार्य।
आदेश 1 जुलाई से स्वतः समाप्त हो जाएगा।
निर्णय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लिया गया।
