Trending Nowशहर एवं राज्य

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL : राजनीति का फैसला! छत्तीसगढ़ सरकार ने BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ 103 केस किए खत्म

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL : A political decision! Chhattisgarh government ends 103 cases against BJP workers

रायपुर, 9 अप्रैल 2025। BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज 103 गैर-गंभीर राजनीतिक प्रकरणों को वापस लेने का निर्णय लिया है। गृह विभाग ने जिलों से प्राप्त रिपोर्टों की विस्तृत समीक्षा के बाद कैबिनेट सब कमेटी की अनुशंसा पर यह फैसला लिया। इनमें से 41 मामलों में न्यायालय की विधिवत स्वीकृति मिलने के बाद अभियुक्तों को राहत दी गई है और पुलिस रिकॉर्ड से उनके नाम हटा दिए गए हैं।

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के दो प्रकरण, मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दो, नारायणपुर, बालोद, बिलासपुर, जशपुर, सूरजपुर, बेमेतरा, बलरामपुर-रामानुजगंज, धमतरी और बलौदा बाजार जिलों से एक-एक प्रकरण, रायपुर से नौ, और राजनांदगांव से चार प्रकरणों को वापस लिया गया है।

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL इन मामलों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर विरोध प्रदर्शन, रास्ता जाम करना, सरकारी कार्य में बाधा डालने, और चेन गेट तोड़ने जैसे आरोप लगाए गए थे। अधिकांश मामलों में घटनाएं 2023 और उससे पहले की हैं, जिनमें राजनीतिक आंदोलन या छात्र आंदोलनों के दौरान प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL प्रमुख मामलों में रायपुर जिले के उन छात्रों का केस भी शामिल है जिन्होंने विश्वविद्यालय के चेन गेट को तोड़ा था। इसी तरह बलरामपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर रंगीला चौक पर विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज केस को भी न्यायालय से स्वीकृति मिलने के बाद वापस ले लिया गया।

BJP WORKERS CASE WITHDRAWAL सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये सभी प्रकरण राजनीतिक गतिविधियों के दौरान उत्पन्न हुए और गैर-गंभीर थे, जिन्हें अब समाप्त कर देना न्यायसंगत है। इन मामलों को वापस लेने से संबंधित सभी कार्यवाही न्यायालय की स्वीकृति के अधीन रही है, जिससे किसी भी कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना न हो।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: