chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

BIJAPUR NAXALI ENCOUNTER : 18 नक्सलियों की पहचान, 53 लाख का इनामी गिरोह ढेर, शहीद राजू ओयामी को अंतिम विदाई

BIJAPUR NAXALI ENCOUNTER : 18 Naxalites identified, gang with 53 lakh bounty killed, final farewell to martyr Raju Oyami

बीजापुर। BIJAPUR NAXALI ENCOUNTER छत्तीसगढ़ के अंड्री इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद सभी नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय बीजापुर लाया, जहां बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी और एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अब तक 18 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है, जिन पर कुल 53 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारी बरामद किए गए अत्याधुनिक हथियारों का भी निरीक्षण कर रहे हैं।

शहीद जवान को दी गई अंतिम सलामी

BIJAPUR NAXALI ENCOUNTER इस मुठभेड़ में जवान राजू ओयामी शहीद हो गए, जिन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि राजू ओयामी ने शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 2020 में नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया था और सुरक्षाबलों के साथ मिलकर एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे – आईजी सुंदरराज पी

BIJAPUR NAXALI ENCOUNTER आईजी सुंदरराज पी ने कहा, “राजू ओयामी का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षाबल नक्सलवाद के खात्मे के लिए ‘शांति, विकास और सुरक्षा’ की नीति पर अमल करते हुए लगातार आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि शहीद जवान का परिवार अब भी नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहा है और कठिनाइयों का सामना कर रहा है। सरकार उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव सहायता करेगी।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: