Trending Nowशहर एवं राज्य

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT : भुवनेश्वर-पुरी हाईवे पर बड़ा हादसा ! बांग्लादेशी तीर्थयात्रियों की बस पलटी, 1 की मौत, 15 घायल

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT : Major accident on Bhubaneswar-Puri highway! Bus of Bangladeshi pilgrims overturned, 1 dead, 15 injured

भुवनेश्वर, 6 अप्रैल 2025। BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT भुवनेश्वर-पुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब बांग्लादेशी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सीआईएफए (CIFA) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सोते हुए चालक से हुआ हादसा

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का चालक गाड़ी चलाते समय सो गया, जिससे बस नियंत्रण खो बैठी और खाई में जा गिरी। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे साथी तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।

धार्मिक यात्रा पर थे तीर्थयात्री

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT बस में 65 से अधिक बांग्लादेशी तीर्थयात्री सवार थे, जो चटगांव जिले से आए थे। ये सभी पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे। समूह में कुल 125 लोग शामिल थे, जो दो बसों में यात्रा कर रहे थे। तीर्थयात्री पहले अयोध्या और द्वारका के दर्शन कर चुके थे और उनका अगला पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर था।

मृतक की पहचान और पुलिस जांच

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT दुर्घटना में एक तीर्थयात्री ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही और थकावट को संभावित कारण माना जा रहा है।

सुरक्षा मानकों पर सवाल

BANGLADESHI PILGRIMS BUS ACCIDENT इस हादसे ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्गों पर ड्राइविंग सुरक्षा मानकों और चालक की सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने घायलों के इलाज और प्रभावित यात्रियों के पुनर्वास के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

 

 

Share This: