Trending Nowशहर एवं राज्य

AMIT SHAH BASTAR : बस्तर पंडुम में अमित शाह का संबोधन, महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को दी श्रद्धांजलि, बोले – बस्तर अब लाल आतंक से मुक्ति की राह पर

AMIT SHAH BASTAR : Amit Shah’s address in Bastar Pandum, paid tribute to Maharaja Pravirchand Bhanjdev, said – Bastar is now on the path of freedom from red terror
रायपुर, 5 अप्रैल 2025। AMIT SHAH BASTAR  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दंतेवाड़ा में आयोजित पारंपरिक आदिवासी महोत्सव ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बस्तर के वीर सपूत महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने जल, जंगल, जमीन और बस्तर की संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

AMIT SHAH BASTAR  अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “मैं महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बहुत विनम्रतापूर्वक प्रणाम करके श्रद्धांजलि देता हूं। एक प्रजावत्सल राजा के रूप में वे जन-जन के हृदय में बसे थे। लेकिन उनकी लोकप्रियता उस समय के कांग्रेस नेताओं को सहन नहीं हुई और साजिशन उनकी हत्या कर दी गई।”

AMIT SHAH BASTAR  गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज जब बस्तर लाल आतंक से लगभग मुक्त हो चुका है और विकास की राह पर अग्रसर है, तब निश्चित रूप से महाराजा की आत्मा जहां कहीं भी होगी, वहां से बस्तर को आशीर्वाद दे रही होगी।

बस्तर पंडुम उत्सव की विशेषताएं –

AMIT SHAH BASTAR  यह उत्सव बस्तर की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को प्रदर्शित करता है, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा और नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति को जीवंत करते हैं। इस वर्ष के समापन समारोह में अमित शाह की मौजूदगी ने आयोजन को विशेष बना दिया।

 

 

 

 

Share This: