ब्रेस्ट कैंसर के बाद कैसे उबरी टीवी एक्ट्रेस, दिखाया सर्जरी का निशान

Date:

इन दिनों कैंसर की समस्या आम सी हो गई है। हाल ही में पता चला है कि बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित हैं। अपना ट्रीटमेंट करा रहीं महिमा का एक वीडियो सामने आया, जिसे देख कर उनके फैंस इमोशनल हो गए। अब टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल ने हाल ही में अपने चाहने वालों को बताया कि वह इस प्राणघातक बीमारी से कैसे उबरी हैं। छवि ने फैंस के बीच ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी के निशान की तस्वीर को शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम पर, अभिनेत्री ने चार तस्वीरों का एक सेट साझा किया, जिसमें उन्होंने पीले रंग का गाउन पहना हुआ है। पहली तस्वीर में, वह कैमरे की ओर पीठ करके सर्जरी के बाद अपने निशान को दिखा रही हैं।उन्होंने कैप्शन में एक छोटा सा नोट भी साझा किया, “निशान। आप शरीर पर देख सकते हैं, आप उस निशान को नहीं देख सकते हैं जो इस बीमारी से पीड़ित होने वाले के आत्मा पर लगता है। कल जब मुझे इस निशान को दिखाने की हिम्मत मिली तो कुछ थे जो इसे देखते ही चकरा गए।वह यह कहते हुए अपनी पोस्ट समाप्त करती हैं कि उन्हें बीमारी को हराकर एक कैंसर सर्वाइवर होने पर गर्व है।  उन्होंने कहा “ये निशान मुझे उस लड़ाई की याद दिलाते हैं जो मैंने लड़ी और जीत हासिल की। मैं कभी भी इन लड़ाई के निशानों को नहीं छिपाना चाहूंगी।”

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर भिलाई स्टेशन में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल...

खम्हारडीह में आध्यात्मिक महाकुंभ, श्री सच्चिदानंद तीर्थ महाराज की सन्निधि में गूंजेंगे वेद मंत्र

  बिलासपुर (खम्हारडीह): बिलासपुर के समीपस्थ ग्राम खम्हारडीह स्थित श्रीचक्र...

लिंगियाडीह में बार-बार तोड़फोड़ पर रोक की मांग, जन चेतना भारत पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। लिंगियाडीह क्षेत्र में नगर निगम द्वारा बार-बार सर्वे...