chhattisagrhTrending Now

कोरबा में भीषण सड़क हादसा : ट्रक की चपेट में आये 3 युवक, 1 की मौत और दो घायल

कोरबा । जिले में हादसों को दौर लगातार जारी है. एक बार फिर से कोरबा-चांपा मार्ग पर कोथारी के निकट आज सुबह हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया.बताया जा रहा है कि मृतक राकेश कुमार रात्रे निवासी ग्राम अखरापाली बरीडीह थाना उरगा. अपने दो साथियों के साथ बाइक से किस्त का पैसा लेने कोथारी गया था. वहां से तीनों लोग बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. तभी कोथारी के पास ट्रक सीजी 12 एवी 1187 के चालक ने लापरवाही से बाइक को चपेट में ले लिया. जहां राकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Road Accident Korba: ट्रक ने 3 दोस्तों को लिया चपेट में, एक की मौत

मृतक राकेश के दोस्त ने बताया कि हाइवा काफी तेज गति से चल रहा था और उससे बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस दौरान तीनों बैंक सवार युवक भी गिर गए.लक झपकते ही पहिया राकेश के ऊपर से उसके दोस्त के सामने ही गुजर गया. हादसे में दो अन्य को मामूली चोंटे आई है. वहीं मौके से हाइवा चालक वाहन छोड़कर भाग गया. सूचना पर मृतक के परिजन और पुलिस घटनास्थल पहुंच गए हैं.

 

Share This: