Trending Nowदेश दुनिया

चीन के जियांग्शी में भीषण सड़क दुर्घटना: 17 लोगों की मौत, 22 घायल अस्पताल में भर्ती

पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया, नानचांग काउंटी में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

कोहरे के कारण हुई यह दुर्घटना

अधिकारियों ने बताया, हादसा एक बजे से ठीक पहले हुआ था। जांच में सामने आया है कि गाड़ी चलाते समय यहां लोगों को कोहरे के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। कोहरे के कारण दृश्यता ना के बराबर बची है, जिस कारण इस प्रकार के सड़क हादसे हो रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को धीरे व सावधानी से चलने की सलाह दी है।

इससे पहले सितंबर में चीन में हुए हादसे में 27 लोगों को मौत हो गई थी। हादसा दक्षिण-पश्चिमी गुइझोऊ प्रांत में हुआ था, जहां क्वारंटीन के लिए जा रही एक बस मोटरवे पर पलट गई थी।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: