Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 29 April 2022 : तुला, मकर और मीन राशि वालों के लिए सफलता हासिल करने का दिन रहेगा, पढ़े दैनिक राशिफल

ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,वहीं साप्ताहिक,मासिक एवं वार्षिक राशिफल में क्रमशः सप्ताह, महीने और साल की भविष्यकथन होते हैं।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने के पीछे लगे रहेंगे और उन्हें पूरा करके ही दम लेंगे। आपकी कोई नई संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी होगी,लेकिन आपको पुराने कामों के चक्कर में अब किसी नए कानूनी कार्य को नजरअंदाज नहीं करना है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कार्यक्षेत्र में किसी से भी बातचीत करते समय किसी से भी झिझकना नहीं है,नहीं तो वह आपकी इस कमी का फायदा उठा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी और आपके मन में कुछ नए नए विचार भी आएंगे,जिन्हें आपको तुरंत फॉरवर्ड कर तुरंत आगे बढ़ाना होगा, तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे। आप दिन में कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में भी व्यतीत करेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा,क्योंकि आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। जो लोग बिजनेस करते हैं उन्हें अपने जूनियर की कुछ गलतियों को माफ करना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपको कुछ कठोर निर्णय लेने के लिए रहेगा,जिनमें आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके निर्णय लेना बेहतर रहेगा,क्योंकि आपको संतान को कहीं दूर शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी भेजना पड़ सकता है,जिसमें आपको जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके निर्णय लेना बेहतर रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस करने वाले के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उन्हें आज कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा व उनकी पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी,लेकिन जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है,जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपको परिवार में किसी सदस्य से प्रसन्नता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है,जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं,उन्हें आज कुछ निराशा हाथ लगेगी जिसके कारण वह परेशान रहेंगे।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन विवाह योग्य जातकों के लिए बेहतर रहेगा,क्योंकि उन्हें कोई विवाह का उत्तम प्रस्ताव आ सकता है या जो प्रेम जीवन जी रहे हैं,वह अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं। आपको यदि किसी व्यक्ति से व्यापार में आ रही किसी समस्या के लिए यदि किसी से सलाह लेनी पड़े,तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ले वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको व्यवसाय से संबंधित किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है,इसमें आपको सावधानी से जाना बेहतर रहेगा,क्योंकि आपके जरूरी कागजात होने पर चोरी होने का भय बना हुआ है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपको किसी भी कार्य को सावधान होकर करना होगा,क्योंकि आपका कोई परिजन आपको अपनी बातों से परेशान कर सकता है,जिन्हें सुनकर आपका मन दुखी होगा,लेकिन यदि आपने किसी के कहने में आकर अपने धन का निवेश किया,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आपको अपने कार्यों के प्रति जागरूक होना होगा,नहीं तो कोई आपको गुमराह कर सकता है। विदेशों से व्यापार करने वाले लोगों को कोई सूचना सुनने को मिलेगी,लेकिन आपके किसी प्रिय वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है,इसलिए आपको सावधान रहना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपका मन शांत रहेगा व आप किसी भी कार्य पर पूरा फोकस कर पाएंगे,लेकिन आपको हर कदम सावधान होकर रखना होगा,क्योंकि आपके शत्रु आपको परेशान करने में लगे रहेंगे। आपको शासन व सत्ता का भी सहयोग मिलता दिख रहा है,लेकिन आज आपको दूसरों के मामले में ज्यादा टांग अडाने से बचना होगा,नहीं तो वह आपके सिर पर ही आ सकता है।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025