Trending Nowअन्य समाचार

Horoscope Today 10 September: पितृ पक्ष आज से शुरू, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल

Horoscope Today 10 September 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से 10 सितंबर 2022, शनिवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. आज से पितृ पक्ष का आरंभ हो रहा है. पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध भी है. इस दिन किस्मत के सितारे क्या कहते हैं आइए जानते हैं, आज का राशिफल (Today Horoscope In Hindi)-

 

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ खास रहने वाला है. आपने यदि कुछ गुप्त राजों को छुपा कर रखा था, तो वह परिवार के सदस्यों के सामने आ सकते हैं. गृहस्थ जीवन में आज किसी तीसरे के कारण तनाव रहेगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आप उनके लिए कोई उपहार भी लेकर आ सकते हैं. ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है.

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको यदि किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा. आपकी कुछ योजनाओं को बंद मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में लोग आपकी बात का मान रखेंगे और जिससे आपको खुशी होगी. नौकरी के साथ-साथ किसी और छोटे-मोटे काम को करने की योजना बना रहे लोगों की यह इच्छा पूरी होगी.

 

मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ खास रहने वाला है.आज आप अच्छे मूड में रहेंगे, जिसके कारण आप कार्य क्षेत्र में अपने जूनियर की गलतियों को भी नजरअंदाज करेंगे, जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, वह आज कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे उन्हें जाना जाएगा और उनका नाम होगा। विदेश में रहा कोई परिजन आपसे मिलने आ सकता हैं.

 

कर्क 
कर्क राशि के जातकों के चारो ओर का वातावरण सुखमय रहेगा. परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह समाप्त होगी और उनका रिश्ता पक्का हो सकता है. विद्यार्थी आज पढ़ाई के साथ-साथ किसी और विषय में भी पूरी रुचि दिखाएंगे. आपका रुका हुआ धन मिलने से  आपका मन प्रसन्न रहेगा.

 

सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आपकी माता जी को  कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए उनके खान-पान पर ध्यान दें. नौकरी कर रहे लोगों को अपने अधिकारियों की बातों को सुनना व समझना होगा व जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचे, नहीं तो वह गलत हो सकता है.

कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आप यदि किसी बात के लिए लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह आज समाप्त होगी. संतान को अच्छी नौकरी मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन जीवन साथी से आपकी कुछ खटपट हो सकती है. आपको किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मौका मिले, तो दिल खोलकर करें, क्योंकि वह आपको अच्छा लाभ दे सकता है.

 

तुला
तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशियां लेकर आएगा. यदि आपके पारिवारिक जीवन में यदि लंबे समय से कोई विरोध चल रहा था, तो वह आपके किसी मित्र की मदद से दूर होगा. आपको वरिष्ठ सदस्यों की बातों को सुनना व समझना होगा और उन पर अमल करना होगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग आज कोई बड़ा पद पाकर प्रसन्न रहेंगे.

 

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन स्वास्थ्य में गिरावट लेकर आ सकता है. आज आप अपनी पिछली स्वास्थ्य समस्याओं के कारण यदि परेशान थे, त उनसे आज आपको काफी हद तक निजात मिलेगी. आपको आज कोई धन संबंधी लेन देन बहुत ही सोच विचार कर करना होगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है.

 

धनु
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक कर रहने वाला है. आप जीवन साथी के लिए किसी नए व्यवसाय को करा सकते हैं. आपको किसी भी काम को छोटा या बड़ा सोचकर नहीं करना है. आपके आस पड़ोस में चल रहे वाद विवाद में  पड़ने से बचना होगा. जी प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे.

 

मकर 
मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन धन के मामलो में उत्तम रहने वाला है. आज यदि व्यवसाय में किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपको अच्छा लाभ दे सकती है. परिवार में किसी सदस्य को आज घर से दूर नौकरी मिलेगी. वरिष्ठ सदस्य आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे और कुछ सुझाव भी देंगे, जो आपकी समस्याओं से आप को निजात दिला सकते हैं.

 

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. परिवार में यदि लंबे समय से कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा और सुख शांति बनी रहेगी. आज किसी पूजा पाठ व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो सकता है. आपको आज किसी अपने परिजन के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है. यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो सावधानी से जाएं.

 

मीन
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशिया लेकर आएगा. विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई से मन भटक सकता है और वह इधर उधर के कामो पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे. आप अपने व्यवसाय के कुछ समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके कारण परिवार के सदस्यों से भी आप कटे कटे रहेंगे और नौकरी छोड़कर बिजनेस की ओर बढ़ रहे लोगों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: