रायपुर। यदि आप एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी पर निर्भर हैं, तो सतर्क हो जाइए। एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स ने कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाने की चेतावनी दी है। डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो 6 नवंबर से सिलेंडर की होम डिलीवरी पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।
क्यों नाराज हैं डिस्ट्रीब्यूटर्स
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अनुसार, डीजल, स्टाफ सैलरी और बिजली खर्च बढ़ने के बावजूद लंबे समय से कमीशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस वजह से एजेंसी संचालकों में नाराजगी है।
तीन चरणों में आंदोलन
आंदोलन तीन चरणों में चलाया जा रहा है—
1️⃣ पहला चरण: डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टाफ काली पट्टी बांधकर विरोध कर रहे हैं।
2️⃣ दूसरा चरण: 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे राज्यभर के जिला मुख्यालयों में मशाल और मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
3️⃣ तीसरा चरण: 6 नवंबर से “नो मनी, नो इंडेंट” नीति लागू की जाएगी। यानी एडवांस राशि जमा नहीं करने पर सिलेंडर की बुकिंग नहीं होगी।
यदि इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी और गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी सेवा बंद हो जाएगी।
लाखों ग्राहक होंगे प्रभावित
केवल रायपुर जिले में ही तीनों कंपनियों के 3 लाख से अधिक ग्राहक हैं। डिलीवरी बंद होने पर नवंबर के पहले सप्ताह में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। राज्यभर में लाखों लोग प्रभावित होंगे।
डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है — “हमारी लागतें लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन कमीशन में कोई सुधार नहीं हुआ है। जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा।”
