Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

HOCKEY WORLD CUP 2023 : हॉकी विश्वकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी देखकर आप भी करेंगे तारीफ, मनप्रीत ने शेयर की फोटो

HOCKEY WORLD CUP 2023: Seeing the new jersey of Team India for the Hockey World Cup, you will also appreciate it, Manpreet shared the photo

हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 का शुक्रवार से होगा. इसका पहला मैच अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच भुवनेश्वर में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ राउरकेला में खेलेगी. विश्वकप में पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय हॉकी टीम को नई जर्सी मिल गई है. इसकी तस्वीर मनप्रीत सिंह अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह ने टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ फोटो ट्वीट की है. इसमें दो तस्वीरें हैं. एक तस्वीर में वे हार्दिक राय के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में पूरी टीम नजर आ रही है.

हॉकी विश्वकप 2023 में टीम इंडिया पूल डी में हैं और उसका पहला मुकाबला स्पेन के खिलाफ है. 13 जनवरी को खेले जाने वाला यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है. इसमें दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं. अगर दोनों टीमों के अब तक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. अगर विनिंग पर्सेंट की बात करें तो भारत ने स्पेन के खिलाफ 43.33 प्रतिशत मैचों में जीत हासिल की है. जबकि स्पेन ने 36.67 प्रतिशत मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं 20 प्रतिशत मैच ड्रॉ रहे हैं.

गौरतलब है कि भारत और स्पेन के बीच पहला हॉकी मैच मेन्स ऑलंपिक गेम्स 1948 में खेला गया था. इसमें भारत ने 2-0 से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1964 में एक फिर दोनों टीमें आमने-सामने हुईं. यह मैच ड्रॉ रहा. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच हॉकी प्रो लीग 2022-23 में खेला गया. यह मैच भी 2-2 से ड्रॉ रहा था.

 

 

 

 

 

 

 

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: