Trending Nowशहर एवं राज्य

धनकुल स्टील फैक्ट्री में हाइवा ने मजदूर को रौंदा, मौत

रायपुर. उद्योग क्षेत्र सिलतरा की फेस 2 में स्थित धनकुल स्टील फैक्ट्री की फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां काम के दौरान एक मजदूर को JCB मशीन से रौंद दिया गया. कंपनी के अंदर की मजदूर की मौत हो गई. 2 महीने के अंदर फैक्ट्री में मजदूरों की ये चौथी मौत है. परिजनों ने कंपनी के बाहर हंगामा कर दिया है. कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं.

दरअसल, हादसा बीती रात हुआ है. कंपनी के अंदर एक मजदूर को कंपनी के काम में लगे हाईवा वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोग फैक्ट्री पहुंच गए. कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. फैक्ट्री गेट के सामने धरना प्रदर्शन जारी है.

मजदूरों ने बताया कि मृतक भानुराम दिवाकर उम्र 35 वर्ष हमेशा की तरह ड्यूटी पर आया था. उनकी नाइट ड्यूटी थी. इसी बीच देर रात जब वह फैक्ट्री में काम कर रहा था, तो कंपनी के हाईवा ने उसे कुचल दिया.

घटना से नाराज मृतक मजदूर के साथी आज काम पर फैक्ट्री के अंदर नहीं गए. उनकी मांग है कि उन्हें न्याय दिया जाए. इस घटना से मृतक के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं. उनकी देखभाल कैसे की जाएगी. उचित मुआवजा दिया जाए. परिवार को पेंशन की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि बीते दिनों एक ही घनकुल स्टील में हवा भरते समय जेसीबी के टायर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. उसके बाद लोहे के गिरने से एक अन्य मजदूर की मौत हो गई थी.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: