chhattisagrhTrending Now

Hit and Run Case: रायपुर में हिट एंड रन का मामला, युवक को 50 मीटर तक घसीटते ले गई कार, इलाज के दौरान हुई मौत

Hit and Run Case: रायपुर. राजधानी के वीआईपी रोड में मंगलवार देर रात हिट एंड रन घटना में घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को बीती रात एक तेज रफ्तरा कार ने टक्कर मार दी और चक्के की तरफ फंसने से कार ने उसे बिना रफ्तार कम किये लगभग 50 मीटर तक घसीट दिया. इस हादसे से युवक बुरी तरह जखमी हो गया. उसके सिर और पेट पर गंभीर चोंटे आई थी. वहीं उसने आज इलाज के दौरान अस्पताल में ही दर्द से दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले में कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शरण यादव के रूप में हुई, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और श्याम नगर, तेलीबांधा का निवासी था. वह बीती रात स्कूटी पर सवार होक VIP रोड पर ऊर्जा पार्क के पास सर्विस रोड पर एक्टिवा से मंदिर हसौद जा रहा था. इस दौरान अचानक एक i20 कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. इसके बाद भी कार चालक ने रफ्तार धीमी नहीं की और उसे घसीटते हुए 50 मीटर आगे जाकर एक ऑटो से भी टकरा गया. इस हादसे में शरण को गंभीर चोंट आई थी. वहीं ऑटो चालक को भी मामूली चोटें आई थी. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. घायल शरण को 112 की मदद से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. इस घटना में शरण की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है और उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मामले को लेकर हो रही जांच

वहीं जिस i20 कार से हादसा हुआ, वह रायपुर पासिंग की बताई जा रही है. वाहन के मालिक सुनील ने दावा किया है कि उसने यह कार पिछले हफ्ते बेच दी थी. पुलिस अब यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था. मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: