Trending Nowशहर एवं राज्य

रावतपुरा विवि में आयोजित संगोष्ठी में महामहिम राज्यपाल करेंगे “युवा गोंठ” का शुभारंभ

His Excellency the Governor will inaugurate “Yuva Goth” in a seminar organized at Rawatpura University

रायपुर। नेहरू युवा केंद्र, छत्तीसगढ़ और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय के सह मेजबानी में “जलवायु, ऊर्जा, पर्यावरण और जल पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में आज किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वभूषण हरिचन्दन जी, विशिष्ट अतिथि जोब जकारिया, यूनिसेफ चीफ़, छत्तीसगढ़, नेहरू युवा केंद्र के रीजनल हेड श्रीकांत पांडे और विश्वविद्यालय के कुलपति एस के सिंह शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के 1000 गांवों में युवाओं के लिए एक मंच तैयार करना है। इन गाँव के 40000 युवाओं को व्यवहार परिवर्तन का चैम्पियन बनाकर सामुदायिक सहभागिता के साथ-साथ उनको नेतृत्व
करने के लिए सशक्त करना है।

इस कार्यक्रम के माध्यम से इन युवाओं को जल, जलवायु, पर्यावरण, ऊर्जा, पोषण, स्वच्छता, एम एच एम सहित 10 क्षेत्रों में व्यवहार परिवर्तन कराने हेतु क्षमतावान बनाना है ताकि वे परिवर्तन के वाहक बनकर समाज में आशातीत परिवर्तन ला सकें।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सायं 4:30 बजे माननीय राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन जी का आगमन होगा  उनका सर्वप्रथम स्वागत छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती आदिवासी क्षेत्र अबूझमाडिया और जशपुर के आदिवासी युवा करेंगे। इसके बाद विश्वविद्यालय की तरफ से महामहिम का स्वागत प्रो चांसलर हर्ष गौतम करेंगे।

नेहरू युवा केंद्र के रीजनल हेड श्रीकांत पांडे द्वारा युवा गोंठ, मिशन लाइफ और कैच द रेन अभियान की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद यूनिसेफ की वाटर, सनिटेशन, और क्लाइमेट लीड श्वेता पटनायक द्वारा युवा गोंठ तथा क्लाइमेट चेंज की जानकारी दी जाएगी।

इसके बाद क्रम से छत्तीसगढ़ यूनिसेफ चीफ़ जॉब जकारिया, विश्वविद्यालय कुलपति एस के सिंह के उद्बोधन के पश्चात महामहिम राज्यपाल जी का उद्बोधन प्राप्त होगा। महामहिम राज्यपाल अपने उद्बोधन के पश्चात युवा गोंठ का उदघाटन करेंगे। साथ ही नेहरू युवा केंद्र के चयनित कुछ युवाओं को उनके विशेष और अभिनव कार्य के लिए महामहिम राज्यपाल पुरष्कृत करेंगे। नेहरू युवा केंद्र क रीजनल हेड श्रीकांत पांडे तथा विश्वविद्यालय के कुलपति एस के सिंह द्वारा संयुक्त रूप से महामहिम को प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम का आभार प्रकटीकरण नेहरू युवा केंद्र के जिला यूथ पदाधिकारी अर्पित तिवारी करेंगे। कार्यक्रम में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में युथ हॉस्टल / ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया
जाएगा ।

इस कार्यक्रम के बाद युवा प्रशिक्षित होकर ग्रीन जॉब्स पर विशेष तौर पर कार्य कर सकेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में समाज को एकजुट करके वे कई प्रकार से सोशल एक्सपेरिमेंट करके सरकार की आवश्यक सेवाओं को पूर्व की अपेक्षा अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आगामी दिसंबर में होनेवाले G20 सम्मिट और तत्पश्चात Y सम्मिट में ये युवा लीडरशिप के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम में उक्त अधिकारियों के अतिरिक्त यूनिसेफ एसबीसी कंसल्टेंट चन्दन कुमार, यूनिसेफ वाश कंसल्टेंट, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्र मौजूद रहेंगे।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: