CG BREAKING : समय से पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र समाप्त, सीएम ने की कई बड़ी घोषणाएं
CG NEWS: Bhupesh Baghel is insulting saints, the protectors of Sanatan Dharma – Brijmohan
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का समापन हो गया। तय तारीख से एक दिन पहले ही सत्र का समापन कर दिया गया।
तय सत्र के मुताबिक 24 मार्च तक सत्र चलना था, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही तय तिथि के एक दिन पहले हुई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि सत्र के समापन पर विपक्ष सहमत नहीं दिखा। समापन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के फैसले से विपक्ष ने असहमति जतायी। विपक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने कहा कि समयावधि के पहले सत्र समापन किया गया, ये उचित नहीं है। चंद्राकर ने कहा कि विरोध के बावजूद सत्र समापन कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के समापन भाषण का बहिष्कार सदन से बाहर विपक्ष के सदस्य निकल गये।
इधर मुख्यमंत्री ने विपक्ष के व्यवहार पर आपत्ति जतायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह के आसंदी पर आक्षेप विपक्ष ने लगायास, वो उचित नहीं है। ये उनका अहंकार है। 15 साल सत्ता में रहे, 14 विधायक पर आ गये, उसके बाद भी उनका अहंकार खत्म नहीं हुआ है। सदन में आज उनका व्यवहार उनका अहंकार दिखा रहा था।
विनियोग में आज मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा
सक्ती में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल और नवीन शासकीय महाविद्यालय
सारांगाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन
अंडा (साजा) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन
तराजु (लखनपुर ) में मिडिल स्कूल
टेमरी-बनरसी को नगर पालिका का दर्जा
हरदी बाजार (कोरबा) के स्कूल कोे अनुदान
कुरूद के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में माईक्रोबायलॉजी एवं अन्य विषय खोलने की घोषणा