देश दुनियाTrending Now

बांग्लादेश में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे हिन्दुओ पर ईंट-पत्थर से हमला, कई लोग घायल

ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब पुराने ढाका इलाके में दुर्गा पूजा के समापन के बाद मूर्तियों का विसर्जन करने जा रहे हिंदू समुदाय और पुलिस के बीच हुई झड़प होने की बात सामने आई है। घटना में तीन लोग घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से द डेली स्टार अखबार ने कहा कि पुराने ढाका के पटुआतुली इलाके में नूर सुपर मार्केट की छत से बदमाशों ने रविवार देर रात बुरीगंगा नदी में मूर्तियों को विसर्जित करने जा रहे जुलूस पर ईंट-पत्थर फेंके गए। इसमें एक पुलिस अधिकारी सहित तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस के साथ हुई झड़प

हमले के बाद हिंदू समुदाय के सदस्यों ने बाजार में घुसने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिंसक कार्रवाई करते हुए रोक दिया। कोतवाली थाने के प्रभारी मोहम्मद इनामुल हसन ने स्थानीय अखबार को बताया, ‘लोगों ने जब बाजार में घुसने का प्रयास किया। बाजार की सुरक्षा के लिए हमने उन्हें अंदर आने से रोका, जिसके कारण झड़प हुई। अधिकारी ने आगे कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने में असमर्थ होने पर उन्होंने सेना को सूचित किया और वे पहुंचे तथा भीड़ को तितर-बितर किया।

मूर्ति विसर्जन के वक्त हुआ हमला

पुलिस ने आगे कहा कि स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में है। बुधवार को देवी दुर्गा के आह्वान के साथ शुरू हुआ पांच दिवसीय हिंदू धार्मिक उत्सव रविवार को देवी दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन के साथ संपन्न हुई। बांग्लादेश की 170 मिलियन आबादी में हिंदू लगभग 8 प्रतिशत हैं।

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: