HIMACHAL HEAVY RAINFALL : उफनती नदी में समाया एतिहासिक चक्की पुल, लैंडस्लाइड से यातायात भी प्रभावित, देखें VIDEO
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220820_113557.png)
Historic mill bridge in the booming river, traffic also affected by the landslide, see VIDEO
डेस्क। हिमाचल प्रदेश में लगतार हो रही बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है. उफनती चक्की नदी में एतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह समा गया है. कांगड़ा में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित हो जाने के कारण रेल सेवाएं अगस्त के पहले हफ्ते ही रोक दी गई थीं. भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित है.
#WATCH | Himachal Pradesh: The railway bridge on Chakki river in Himachal Pradesh's Kangra district damaged due to flash flood, and collapsed today morning. The water in the river is yet to recede: Northern Railways pic.twitter.com/ApmVkwAkB8
— ANI (@ANI) August 20, 2022
भारी बारिश के बीच जगह-जगह भूस्खलन होने से मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान पहुंचा है. धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा. जिला मंडी में पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली मार्ग पर भी पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है.
Kangra's Chakki bridge collapses amid heavy rainfall in Himachal Pradesh
Read @ANI Story | https://t.co/MatzSEYMSG#kangra #ChakkiBridge #HimachalPradesh pic.twitter.com/8niX7C64zO
— ANI Digital (@ani_digital) August 20, 2022
भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश के चंबा भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर सड़क धंसने के कारण एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. चंबा के डलहौजी से पटियाला जाने वाली बस आज यानी शनिवार सुबह सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण खाई में गिरने से बच गई.
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश की स्थिति में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ने की संभावना है. ऐसे में लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मंडी में लगातार बारिश के कारण स्कूल बंद –
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार, 20 अगस्त को स्कूल बंद हैं. जिला उपायुक्त सह जिलाधिकारी अरिंदम चौधरी ने शुक्रवार शाम को ही आदेश जारी करते हुए कहा कि मंडी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और अगले 24 घंटों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए 20 अगस्त को मंडी जिले के कॉलेजों और आईटीआई को छोड़कर सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.