देश दुनियाTrending Now

Himachal Flood: पानी की तेज बहाव मेंबह गई गाड़ी, हादसे में सवार 9 लोगों को मौत और 1 लापता

Himachal Flood: ऊना। हिमाचल पंजाब सीमा से सटे जेजों गांव में उफनती खड्ड में एक इनोवा गाड़ी बह गई। हादसे के समय इनोवा में सवार 11 लोगो में से एक बच्‍चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 10 लोग पानी के तेज बहाव में वह गए हैं। स्थानीय लोगों व पुलिस ने 9 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है। नवांशहर पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

शादी में जा रहा था परिवार

Himachal Flood: जानकारी के अनुसार देहलां गांव का दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटियां अपने स्वजनों व अन्य रिश्तेदारों को लेकर अपनी इनोवा गाड़ी से नवांशहर में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जेजों के पास खड्ड में बारिश के पानी का बहाव बहु़त ही तेज था। इस दौरान इनोवा चालक गाड़ी को खड्ड से निकालने की कोशिश करने लगा और पानी के तेज बहाव में इनोवा बह गई। हिमाचल के ऊना में पानी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी गाड़ी बह गई। 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्‍य pic.twitter.com/A9SXeUbzya

Himachal Flood: गाड़ी को पानी के तेज बहाव में समाते देख पीछे से आ रही गाड़ियों में सवार लोगों ने शोर मचाया और स्थानीय ग्रामीणों के साथ इनोवा में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे। लोगों ने गाड़ी में से एक बच्चे को सुरक्षति बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य दस लोगों को निकाल नहीं पाए। 9 लोगो के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। वहीं देहलां गांव में हादसे की सूचना मिलने पर हाहाकार मच गया।

Himachal Flood: मृतकों की सूची

दीपक भाटिया पुत्र सुरजीत भाटिया निवासी लोअर देहलां
सुरजीत भाटिया पुत्र गुरदास राम
परमजीत कौर पत्नी सुरजीत भाटिया
सरूप चंद
मासी बिंदर
शिन्नो
भावना (18) पुत्री दीपक भाटिया
अंजू (20) पुत्री दीपक भाटिया
हरमीत (12) पुत्र दीपक भाटिया

READ MORE: CG Accident News: दो बाइकों में जबरदस्त टक्कर, 2 लोगों की मौत और 2 की हालत गंभीर

Share This: