chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG EXAM SCAM : छत्तीसगढ़ में हाईटेक नकल का विस्फोट! सिंहदेव बोले – सिस्टम सड़ चुका है

CG EXAM SCAM : Explosion of high-tech cheating in Chhattisgarh! Singhdev said – the system has become rotten

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का भंडाफोड़ होने के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंहदेव ने ट्वीट कर राज्य सरकार और व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने इसे सिर्फ एक नकल कांड नहीं, बल्कि एक सुनियोजित अपराध और सिस्टम की साज़िश करार दिया।

गैजेट्स के जरिए नकल – सिस्टम पर गंभीर सवाल

सिंहदेव के अनुसार, परीक्षार्थियों के पास से लैपटॉप, ब्लूटूथ, माइक्रो कैमरा और अत्याधुनिक डिवाइस बरामद किए गए, जो दर्शाता है कि यह मामला एक व्यक्तिगत धोखाधड़ी नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था की मिलीभगत का नतीजा है।

“यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, पूरी पीढ़ी के साथ धोखा है” – टी. एस. सिंहदेव

उन्होंने पूछा कि इतने हाईटेक डिवाइस परीक्षा केंद्रों तक आखिर कैसे पहुंचे? क्या प्रशासन की बिना मिलीभगत यह संभव था?

NEET से लेकर छत्तीसगढ़ तक – नकल की राष्ट्रीय श्रृंखला

टी. एस. सिंहदेव ने इसे देशभर में फैले परीक्षा घोटालों की कड़ी बताया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों में पेपर लीक और नकल आम बात बन चुकी है। उन्होंने हाल ही में सामने आए NEET घोटाले का भी हवाला देते हुए कहा कि यह देश के शिक्षा तंत्र पर सीधा हमला है।

“क्या अब मेहनत से ज्यादा मायने ‘मैनेजमेंट’ का रह गया है?” – सिंहदेव

भाजपा पर तंज: मंदिर की बात, लेकिन बेरोजगारी पर चुप्पी!

पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब युवा रोजगार और परीक्षा की पारदर्शिता की बात करते हैं, सरकार धर्म और मूर्तियों की बात करने लगती है।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

सिंहदेव ने इस हाईटेक नकल कांड की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और कहा है कि दोषियों को ऊंची कुर्सी पर बैठे होने के बावजूद सजा मिलनी चाहिए।

यह सिर्फ नकल नहीं, यह विश्वासघात है

देश का भविष्य परीक्षा केंद्रों में तय होना चाहिए, लेकिन आज वह सिस्टम की साजिश का शिकार हो रहा है। सिंहदेव के अनुसार, जब तक सरकारों से सवाल नहीं पूछे जाएंगे, तब तक ये हाईटेक नकल ईमानदारी की हार बनकर सामने आती रहेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: