Trending Nowदेश दुनिया

तेज रफ्तार बस पलटी, 10 से अधिक यात्री घायल, हादसे के समय ड्राइवर मोबाइल से कर रहा था बात

खंडवा: खंडवा-हरदा रोड में भीषण सड़क हादसे में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों को राहगीरों ने निजी वाहन की मदद से हरदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के समय ड्राइवर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

जानकारी के अनुसार, हरदा-खंडवा स्टेट हाइवे पर देर रात एक यात्री कांकरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा हरदा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर हुआ है। हादसे में बस में सवार करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें निजी वाहन की मदद से राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है।

बस में सवार हरदा निवासी अक्षरा मालवीय का कहना है कि बस का ड्राइवर फोन चलाते हुए तेज स्‍पीड में बस चला रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में बस को गड्डे में उतार दी। इससे बस पलट गई। बस पलटने से मीरा पति गणेश मालवीया उम्र 35 वर्ष, शिवनारायण 35 वर्ष, संगीता 30 वर्ष एवं 3 छोटे-छोटे बच्‍चों सहित अन्य लोगों को चोट आई है। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में हरदा सीएमएचओ डॉक्टर एचपी सिंग अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ पहुंचे।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: