Trending Nowशहर एवं राज्य

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर वैक्सीनेशन प्रभावित, सेंटर के बाहर इंतजार कर रहे लोग, समय पर दूसरा डोज नहीं लगने से हो रहे परेशान

रायपुर: प्रदेशभर में आज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो गई है। लोग वैक्सीनेशन सेंटर की बार बार चक्कर काट रहे है। उसके बावजूद भी लोगों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल रही है। लोग निराश होकर वापस अपने घर लौट रहे है। दूसरी ओर कोरोना के तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है।दूसरे डोज का तारीख आ जाने के बाद वैक्सीन नहीं लगने से लोग परेशान हो रहे है। लोग 3 से 4 बार वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर पता करने आ चुके हैं लेकिन उन्हें न तो वैक्सीन मिल पा रही है न ही सही तरह से जानकारी। ऑनलाइन के माध्यम से भी किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है। लोग धूप में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर इंतार करते बैठे हुए है।वहीं लोगों का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर में भी कोई जानकारी देने के लिए मौजूद नहीं है। अगर ऑनलाइन पता करने की कोशिश करते हैं तो वहां भी कहीं कोई स्लॉट खाली नहीं दिखाता है।

Share This: