छत्तीसगढ़ : 16 साल के लड़के ने 35 साल के युवक को उतारा मौत के घाट… जमीन विवाद बनी हत्या की वजह… पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायगढ़।कोसीर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां 16 वर्षीय किशोर बालक ने 35 साल के युवक को जमीन विवाद के चलते डंडा चक्कू से मारपीट कर गला घोटते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बालक को गिरफ्तार कर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया व सिलाडीह रोड पर खेत में एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने की जानकारी मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची। जहां अज्ञात पुरुष के शव की शिनाख्त संजय बर्मन पिता स्वर्गीय महादेव बर्मन 35 साल निवासी ग्राम डंगनिया के रूप में हुआ। शव का पीएम कराने के बाद डाँक्टर के द्वारा रिपोर्ट पर गला घोट कर हत्या करना बताया गया।
मामला हत्या का होने के बाद पुलिस ने मृतक के दुश्मनों पर निगाह करना शुरू कर दिया तब पता चला कि गांव के एक परिवार के साथ जमीन विवाद है। जिनके परिवार से 16 वर्षीय एक बालक को पुलिस अपने कस्टडी में लेकर पूछताछ की तब उसने जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
16 वर्षीय बालक ने बताया कि 30 जुलाई को शाम करीब 7:00 बजे मृतक दिशा मैदान के लिए निकला था उसी दौरान वह उसका पीछा कर पुराने जमीन विवाद पर चाकू डंडा और गमछा लेकर गया डंडा से मारपीट कर गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दिया।