Trending Nowदेश दुनिया

बीएसएफ और असम पुलिस ने जब्त की 47 करोड़ की हेरोइन

दिसपुर। मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों द्वारा जांच अधिकरियों के चंगुल से बचने के लिए तस्करी का नायाब तरीका अपनाया जा रहा है । अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में चालक के केबिन में 764 साबुन की थैलियों में भरकर हेरोइन छिपाकर रखी गई थी। बीएसएफ और असम पुलिस ने आज संयुक्त अभियान के दौरान एक ट्रक से 47 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहे एक ट्रक में करोड़ों रुपये की हेरोइन ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के जवानों ने आज  सुबह न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक से हेरोइन जब्त की। पकड़ी गई हेरोइन का वजन करीब 9.47 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 47.4 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।

 

एक साल में असम में जब्त की गई  655 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4750 लोग हुए गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि पिछले एक साल में 655 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि सत्ता में आने के बाद से राज्यभर में प्रतिबंधित पदार्थों को जब्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।  पिछले एक साल के दौरान 98.65 किलो हेरोइन, 32293.71 किलो गांजा, 187.05 किलो अफीम, 268104 कफ सिरप की बोतलें, 4841842 कैप्सूल, 4.91 किलो मॉर्फिन, 14.7 किलो क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, 0.31 किलो कोकीन और 213.94 किलो भाग सहित अन्य नशीले पदार्थों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इन ड्रग्स का बाजार मूल्य करीब 655.40 करोड़ रुपये है। सरमा ने बताया कि पिछले साल 1 अगस्त से इस साल 31 अगस्त के बीच कुल 4,751 लोगों को नशीले ड्रग्स के व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: